Maharashtra FYJC Admission 2025: 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, आवेदन करें @mahafyjcadmissions.in
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू हो गया है 11वीं कक्षा मे एडमिशन के लिए छात्र 3 जून तक mahafyjcadmissions.in पर आवेदन कर सकते हैं जाने पूरी प्रक्रिया जरूरी तारीखें और दस्तावेज
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है कक्षा 11वीं (First Year Junior College) में एडमिशन लेने वाले छात्र अब 3 जून 2025 तक mahafyjcadmissions.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
![]() |
Maharashtra FYJC Admission 2025 |
राज्य के 9,281 जूनियर कॉलेजों मे 20 लाख से अधिक सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जा रही है ये पहला मौका है जब राज्यभर के FYJC एडमिशन एकसमान प्रणाली से संचालित हो रहे हैं
Maharashtra FYJC Admission 2025: जरूरी तारीखें
26 मई से 3 जून: ऑनलाइन आवेदन
5 जून: प्रोविजनल जनरल मेरिट लिस्ट जारी
6-7 जून: आपत्तियां और सुधार के लिए समय
8 जून: अंतिम मेरिट लिस्ट जारी
9 से 11 जून: जीरो राउंड (माइनॉरिटी, कोटा, इन हाउस मैनेजमेंट कोटा) एडमिशन
10 जून: कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी
11 से 18 जून: दस्तावेज जमा कर कॉलेज में प्रवेश
कैसे करे आवेदन (How to Apply for FYJC 2025)
1. सबसे पहले mahafyjcadmissions.in वेबसाइट पर जाएं
2. रजिस्ट्रेशन पर लॉगिन करे
3. FYJC एडमिशन फॉर्म भरे
4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करे
5. आवेदन सबमिट करे और अंतिम पेज का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box